हरिद्वार। बाईक पर बैठी महिला के गले से सोने की चेन लूटकर फरार हुए बोलेरो पिकअप सवार लूटेरों को थाना श्यामपुर पुलिस ने घटना के कुछ ही घंटो बाद गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से लूटी गयी चेन व घटना में प्रयुक्त बोलेरो पिकअप बरामद की गयी है। घटना में शामिल मुख्य आरोपी यूपी के मुजफ्फरनगर तथा दो अन्य सहारनपुर जनपद के रहने वाले हैं। मुख्य आरोपी सलमान उर्फ राजा पुत्र शरीफ निवासी ग्राम सरवट नई मंडी मुजफ्फरनगर को वर्ष 2015 में नगर कोतवाली पुलिस ने टैक्सी ड्राईवर को बंधक बनाकर मुजफ्फरनगर ले जाकर उसके साथ लूटपाट और गैंगस्टर एक्ट में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। उसके खिलाफ मुजफ्फरनगर की नई मंडी कोतवाली में भी एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज है। अन्य आरोपी सावेज पुत्र शहजाद निवासी गागलहेड़ी व अजय पुत्र जगनमोहन निवासी कोटा सहारनपुर यूपी के खिलाफ भी थाना कीर्तिनगर नई टिहरी में लूट का मुकद्मा दर्ज है। श्यामपुर थाना प्रभारी विनोद थपलियाल ने बताया कि शुक्रवार की शाम भतीजे के साथ बाईक पर बिजनौर जा रही शास्त्री नगर ज्वालापुर निवासी महिला ने चंडी देवी रोपवे के पास पीछे से आयी बोलेरो पिकअप में सवार युवकों पर गले में पहनी सोने की चेन लूटने की जानकारी देते हुए तहरीर देकर मुकद्मा दर्ज कराया था। तहरीर देने के दौरान पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि बोलेरो पिकअप ने बाइक से बिल्कुल सटाकर ओवरटेक किया और आगे की सीट पर बैठे लड़के ने गले से सोने की चेन लूट ली और नजीबाबाद की और भाग गए। मुकद्मा दर्ज करने बाद एसएसपी अजय सिंह के आदेश पर बॉडर्र बैरियर बंद कर पूरे जिले में चेकिंग बोलेरो पिकअप की तलाश शुरू करते हुए पुलिस टीम ने घटना में प्रयुक्त बोलेरो में सवार तीन लोगों को कनखल क्षेत्र से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटी गयी चेन बरामद कर ली। पुलिस टीम में एसओ विनोद थपलियाल, एसआई अंशुल अग्रवाल,एसआई समीप पांडे,कांस्टेबल अनिल रावत,सिद्धार्थ, खुशपाल व रमेश तथा सीआईयू प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह, एसआई पवन डिमरी व कांस्टेबल वसीम शामिल रहे।
Comments
Post a Comment