हरिद्वार। नाबालिग से दुष्कर्म करने के मामले में स्पेशल फास्ट ट्रैक कोर्ट/अपर जिला जज कुमारी कुसुम शानी ने आरोपी चाचा को दोषी करार दिया। अदालत ने दोषी को 20 साल की कठोर कारावास और एक लाख रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई है। शासकीय अधिवक्ता भूपेंद्र चौहान के अनुसार 13 नवंबर 2019 की सुबह कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में 15 साल की किशोरी को उसके रिश्ते का चाचा घर से स्कूल छोड़ने के बहाने बहला फुसला कर ले गया था। स्कूल की छुट्टी के बाद पिता घर वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने तलाश शुरू की। पीड़िता के पिता ने बताया कि आरोपी उनके रिश्तेदार है। घटना के करीब 15 दिन बाद पीड़िता बरामद हुई। पीड़िता ने परिजन और पुलिस को बताया कि घटना वाले दिन आरोपियों ने डरा धमका कर अपने दोस्त के घर अफजलगढ़ बिजनौर उत्तर प्रदेश ले गया था। नशे का इंजेक्शन लगाकर बेहोश होने पर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। रानीपुर पुलिस ने पिता के पिता की तहरीर पर दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया था।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment