हरिद्वार। आरका स्पोर्टस क्लब व एचआरडीए उपाध्यक्ष अंशुल सिंह के संयोजन में जमालपुर क्रिकेट ग्राउंड पर संपन्न हुई तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में हरिद्वार सुपर किंग्स व एचआरडीए इलेवन के बीच खेले गए तीन मैचों में दो मैच हरिद्वार सुपर किंग्स व एक मैच एचआरडीए इलेवन ने जीता। सभी मैचों का यूट्यूब पर लाईव प्रसारण किया गया। हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने बताया कि क्रिकेट ग्राउंड पर खिलाड़ियों का मानसिक व शारीरिक विकास होता है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताओं के आयोजन से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि युवाओं को खेल के अधिक अवसर उपलब्ध कराने के लिए एचआरडीए क्रिकेट स्टेडियम, क्रिकेट नेट, स्क्वैश एवं बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण करा रहा है। जिससे खेलों के प्रति युवाओं का रुझान और बढ़ेगा। उन्होंने बताया कि हरिद्वार और उत्तराखंड में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। खिलाड़ियों को अधिक अवसर मिलें। इसके प्रदेश सरकार भी निरंतर प्रयास कर रही है। हरिद्वार सुपर किंग्स के कप्तान शिखर पालीवाल ने बताया कि एचआरडीए उपाध्यक्ष अंशुल सिंह कुशल प्रशासक के साथ एक बेहतरीन क्रिकेट खिलाड़ी भी हैं। उनकी पहल से क्रिकेट प्रेमियों एवं युवाओं का उत्साह बढ़ा है और प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया। शिखर पालीवाल ने बताया कि अंशुल सिंह ने आगे भी इस तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित कराने का आश्वासन खिलाड़ियों को दिया है। प्रतियोगिता में आयोजित किए गए तीन मैचों में पहले मैच में हरिद्वार सुपर किंग्स के कप्तान शिखर पालीवाल,दूसरे मैच में प्रशांत पांडे व तीसरे मैच में विशाल सैनी ने मैन ऑफ द मैच का पुरूस्कार जीता। इसके अलावा अंशुल सिंह ने बेस्ट फील्डर, प्रशांत पांडे ने बेस्ट बॉलर व विशाल सैनी ने बेस्ट बैट्समैन का पुरूस्कार जीता।
Comments
Post a Comment