हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने चोरी की मोबाइल के साथ दो आरोपी को गिरफ्रतार कर लिया। पुलिस के उसके पास से चोरी की मोबाइल भी बरामद कर ली है। पुलिस के अनुसार रानीपुर पुलिस को सूचना मिली कि सलेमपुर में वादी रविन्द्र पुत्र इलम सिंह नि0 सलेमपुर रानीपुर हरिद्वार की बैठक के अन्दर से चोरो द्वारा उनका व उनके दोस्त मलक सिंह पुत्र करतार सिंह नि0 सलेमपुर रानीपुर हरिद्वार के मोबाइल फोन चोरी कर लिये है। सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर आरोपी अर्जुन पुत्र राजेन्द्र नि0 सलेमपुर रानीपुर उम्र 27 वर्ष तथा अमित पुत्र हरनाम नि0 सलेमपुर रानीपुर उम्र 21 वर्ष को हिरासत में लेकर उनके कब्जे से चोरी किये गये मोबाईल फोन सैमसंग व रियल मी बरामद किये गये। आरोपियों के विरूद्ध रविन्द्र की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। गिरफ्रतार करने वाली पुलिस टीम में दरोगा नितिन चौहान, सुबोध घिल्डियाल, सिपाही अजय सिंह तथा गम्भीर तोमर शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment