हरिद्वार। अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पी0एल0 शाह ने मंगलवार को कलक्ट्रेट में ध्वजारोहण स्थल पर लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती-’’राष्ट्रीय एकता दिवस’’के अवसर पर एकता,अखण्डता और सुरक्षा की भावना को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से समस्त कार्मिकों को शपथ दिलायी।अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पी0एल0 शाह ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भारत को एक सूत्र में पिरोने में लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल का योगदान हमेशा याद रखा जायेगा। उन्होंने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल का मानना था कि राष्ट्रीय एकता से ही विकास सम्भव है।इसके अतिरिक्त जनपद के समस्त कार्यालयों में भी लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती-’’राष्ट्रीय एकता दिवस’’के रूप में मनाते हुये राष्ट्रीय एकता की शपथ ली गयी।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी लक्ष्मीराज चौहान, आपदा प्रबन्धन अधिकारी श्रीमती मीरा रावत सहित कलक्ट्रेट तथा विकास भवन के सभी कार्मिक उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment