हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति द्वारा समुदाय विशेष से जोडकर मां गगा पर आपत्तिजनक वीडियो वायरल किये जाने के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस सम्बन्ध में हरकी पैड़ी की प्रबंधकारिणी संस्था श्री गंगासभा के गंगा सेवक दल के सचिव उज्ज्वल पंडित ने पुलिस से दिलीप बघेल नाम के भिखारी को पैसों व शराब का लालच देकर उसका जावेद हुसैन नाम से हिंदुओं एवं ब्राह्मणों के प्रति अपशब्द कहते हुए वीडियो बनाकर वायरल करने वाले ब्लागर का पता लगाकर कार्रवाई की मांग की है। उज्जवल पंडित ने कहा कि हिंदू तीर्थ स्थलों को बदनाम करने व समाज में विद्वेष फैलाने की मंशा रखने वालों को बख्शा नहीं जाना चाहिए। पुलिस को ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित कर सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। गौरतलब है कि हाल ही में हरकी पैड़ी क्षेत्र में भीख मांगने वाले एक व्यक्ति का इंटरनेट पर वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वह व्यक्ति खुद को जावेद हुसैन बताते हुए हिंदू समाज के प्रति अनर्गल टिप्पणी कर रहा था। सोशल मीडिया पर वीडियो वारयल होने के बाद पुलिस ने इसका संज्ञान लेते हुए उस व्यक्ति को ढूंढ निकाला। जांच पड़ताल में पता चला कि वह कोई मुस्लिम नहीं, बल्कि आगरा का रहने वाला दिलीप बघेल है। उसने बताया कि कुछ लोगों ने उसे शराब और पैसे का लालच देकर ऐसा करने के लिए कहा था। दूसरी ओर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल ने कहा है कि हमारी टीमें लगी हुई हैं जिसने भी सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया है उनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति द्वारा समुदाय विशेष से जोडकर मां गगा पर आपत्तिजनक वीडियो वायरल किये जाने के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस सम्बन्ध में हरकी पैड़ी की प्रबंधकारिणी संस्था श्री गंगासभा के गंगा सेवक दल के सचिव उज्ज्वल पंडित ने पुलिस से दिलीप बघेल नाम के भिखारी को पैसों व शराब का लालच देकर उसका जावेद हुसैन नाम से हिंदुओं एवं ब्राह्मणों के प्रति अपशब्द कहते हुए वीडियो बनाकर वायरल करने वाले ब्लागर का पता लगाकर कार्रवाई की मांग की है। उज्जवल पंडित ने कहा कि हिंदू तीर्थ स्थलों को बदनाम करने व समाज में विद्वेष फैलाने की मंशा रखने वालों को बख्शा नहीं जाना चाहिए। पुलिस को ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित कर सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। गौरतलब है कि हाल ही में हरकी पैड़ी क्षेत्र में भीख मांगने वाले एक व्यक्ति का इंटरनेट पर वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वह व्यक्ति खुद को जावेद हुसैन बताते हुए हिंदू समाज के प्रति अनर्गल टिप्पणी कर रहा था। सोशल मीडिया पर वीडियो वारयल होने के बाद पुलिस ने इसका संज्ञान लेते हुए उस व्यक्ति को ढूंढ निकाला। जांच पड़ताल में पता चला कि वह कोई मुस्लिम नहीं, बल्कि आगरा का रहने वाला दिलीप बघेल है। उसने बताया कि कुछ लोगों ने उसे शराब और पैसे का लालच देकर ऐसा करने के लिए कहा था। दूसरी ओर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल ने कहा है कि हमारी टीमें लगी हुई हैं जिसने भी सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया है उनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
Comments
Post a Comment