हरिद्वार। थाना सिडकुल पुलिस ने क्षेत्र की एक कंपनी में 150किलो तांबे की चोरी के मामले का खुलासा करते हुए तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के निशान देही पर चोरी किया गया तांबा भी बरामद कर लिया है। पुलिस के अनुसार सिडकुल क्षेत्र के सैक्टर 12स्थित प्लॉट नंबर 1ए में स्थित कंपनी विजय इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड के सहायक प्रबंधक फाल्गुनी भट्टाचार्य ने पुलिस को सूचना दी कि 29 सितंबर को कम्पनी में स्क्रैप उठाने के लिए कंपनी के एक कर्मचारी बुलाया गया था, साथ में उनकी कंपनी के कर्मचारियों ने भी एस्केप उठाने में मदद की थी। आरोप है कि तीनों कर्मचारियों ने स्टोर रूम से करीब 150 किलो तांबा उठाकर स्क्रैप के साथ कंपनी से बाहर भेज दिया था। विगत 6 अक्टूबर को स्टोर की रोजमर्रा की चेकिंग के दौरान तांबा गायब होने की बात सामने आई। कम्पनी प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों से पूछताछ की गई तो तीनों ने तांबे को बाहर निकालने की बात कबूल कर ली। सिडकुल थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी के अनुसार आरोपी कर्मचारी नीरज निवासी बांग्ला बहादराबाद कुमारपाल निवासी जमालपुर कला तथा सोमनाथ निवासी वर्मा पट्टी वन वीर जिला कुशीनगर अप को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी किया गया तांबा भी बरामद कर लिया है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment