हरिद्वार। टीएचडीसी पर भेल भूमि अवैध कब्जे का आरोप लगाते हुए भेल श्रमिक संगठनों ने सीएफएफपी गेट पर प्रदर्शन कर टीएचडीसी प्रबंधक का पुतला फूंका। इस दौरान भेल श्रमिक नेता विकास सिंह ने कहा कि टीएचडीसी द्वारा पहले ही भेल 30एकड़ भूमि पर अतिक्रमण किया जा चुका है। इसके पश्चात फिर से नियम विरूद्ध 9एकड़ भूमि का जबरन अवैध अतिक्रमण किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि भूमाफिया को लाभ पहुंचाने के लिए भेल की भूमि पर किए जा रहे अतिक्रमण का कड़ा विरोध किया जाएगा। श्रमिक नेता राजवीर सिंह ने कहा कि भेल भूमि को खुर्दबुर्द नहीं होने दिया जाएगा। पंकज शर्मा ने कहा गया कि भेल परिवार एकजुट होकर अवैध कब्जे का विरोध करेगा। इस दौरान विकास सिंह,पंकज शर्मा,रवि कश्यप,नईम खान,परमाल सिंह,इंद्रपाल शर्मा,सुभाष पुरोहित, संदीप चौधरी, मुकुल राज, अश्वनी चौहान,मनीष सिंह,संतोष तिवारी, रविन्द्र चौहान, अमृत रंजन,बलवीर रावत, जागेश पाल, अवधेश कुमार,सचिन चौहान,सियाशरण,ललित सैनी,मनमोहन,रितेश कुमार, अमरदीप मधु, मोहित शर्मा,रविन्द्र कुमार,नवीन गिरी,राजकिशोर,कृपाल सिंह,अमित गोगना,चंद्रशेखर,राजकुमार, अरविंद, तरुण डुडेजा,अमरजीत,कृष्ण कुमार,संदीप चौधरी सहित बड़ी संख्या में भेल श्रमिक शामिल रहे।
Comments
Post a Comment