हरिद्वार। नेहरू युवा केंद्र में आयोजित सातवीं सीनियर उत्तराखंड स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप के फाईनल मुकाबले में महिला और पुरूष वर्ग में देहरादून की टीमें जीत दर्ज कर चैपिंयन बनी। हरिद्वार बास्केटबॉल एसोसिएशन के जिला सचिव संजय चौहान ने बताया कि प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में 10 और महिला वर्ग में 9 टीमों ने प्रतिभाग किया था। महिला वर्ग में फाइनल मैच देहरादून और हरिद्वार के बीच खेला गया। जिसमे देहरादून की टीम ने 43-38 से जीत दर्ज कर चैंपियन बनी। पुरुष वर्ग में देहरादून ने बागेश्वर को कड़े मुकाबले में 54-50 हराकर फाइनल अपने नाम किया। प्रतियोगिता के समापन पर मुख्य अतिथि रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। विधायक आदेश चौहान ने कहा कि उत्तराखंड सरकार युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में खेल और खिलाड़ियों की हर संभव मदद कर रही है। खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए खेल विभाग को निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा कि उदीयमान खिलाड़ी योजना में 1500, खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना 2000 एवं किट के लिए 10000 रूपए की राशि खिलाड़ियों को दी जा रही है। यह प्रदेश सरकार की उत्तराखंड के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए एक ऐतिहासिक योजना है। जिसके चलते उत्तराखंड के खिलाड़ी पूरे देश में उत्तराखंड का नाम रोशन कर रहे हैं। इस मौके पर आदेश चौहान ने नॉर्थ जोन डीसी विजेता रही डीपीएस रानीपुर की बास्केटबॉल टीम के खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत और सम्मानित किया। उत्तराखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विकास तिवारी और जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुखबीर सिंह ने कहा कि हरिद्वार में खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन से खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा मिल रहा है और हरिद्वार जनपद से प्रतिभावान खिलाड़ी सामने आ रहे हैं। जो पूरे देश में हरिद्वार और उत्तराखंड का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रतिभावान खिलाड़ियों को संगठन की ओर से हर संभव मदद दी जाएगी। श्री श्याम सखा मंडल ट्रस्ट के अध्यक्ष संदीप शर्मा एवं महामंत्री गुलशन चतुर्वेदी की ओर से दोनों विजेता टीमों को 11000-11000रूपए के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विकास गर्ग,अमित शर्मा,आलोक चौधरी,मयंक कंडारी,लक्ष्य शर्मा,शिवम आहूजा,इंद्रेश गौड,़ गगन यादव,पार्षद अनुज सिंह,ओ.पी चौहान,आलोक शर्मा,हिमांशु दिवेदी,शिवशंकर जायसवाल, अजय सिंह, धर्मेंद्र विश्नोई,विभोर चौधरी,ललित, जाकिर आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment