हरिद्वार। देवभूमि भैरव सेना संगठन के जिलाध्यक्ष चरणजीत पाहवा ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर अवैध रूप से संचालित मांस की दुकानों पर कार्रवाई नहीं किए जाने पर मुख्यमंत्री कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। चरणजीत पाहवा ने बताया कि सिटी मजिस्ट्रेट ने ज्वालापुर कोतवाली पुलिस को अवैध रूप से संचालित मांस की दुकानों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। पाहवा ने बताया कि धर्मनगरी हरिद्वार करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र है। देश दुनिया से प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आते हैं। लेकिन अवैध रूप से संचालित मांस की दुकानों से निकलने वाले अपशिष्ट से गंगा प्रदूषित हो रही है। पाहवा ने कहा कि वे पिछले कई वर्षो से अवैध रूप से संचालित मांस की दुकानों को नगर निगम सीमा से बाहर करने की मांग कर रहे हैं। लेकिन प्रशासन की और से कोई सकरात्मक कार्रवाई नहीं की गयी। उन्होंने कहा कि मांस के अवैध कारोबार पर कार्रवाई की मांग को लेकर वे मुख्यमंत्री कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी पूर्व में ही दे चुके हैं। यदि प्रशासन ने कोई कार्रवाई नही की तो वे बुधवार देहरादून में मुख्यमंत्री कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में विक्की चौहान,बक्शी चौहान, मुकेश गुप्ता,सत्येंद्र यादव,मोहित सैनी,अनिल सैनी,सौरभ चौहान,संजय मेहरा,श्यामसुंदर शर्मा, विधु चौहान,विकी प्रजापति,सागर चौहान,लव चौहान,दिवाकर वर्मा, संचित ग्रोवर, अनुज कौशिक, विनय प्रजापति आदि भी शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment