हरिद्वार। हरकी पैड़ी के निकट रामघाट पर युवा तीर्थ पुरोहितों ने इजरायल का समर्थन करते हुए वहां हमास के हमले में मारे गए निरपराध नागरिकों की मृत आत्माओं की शांति व मोक्ष के लिए प्रार्थना एवं दीपदान किया। इस अवसर पर तीर्थ पुरोहित उज्ज्वल पंडित ने कहा कि जिस प्रकार से हमास के आतंकियों ने इजराइल के निरापराध नागरिकों की जघन्य हत्याएं की वह मानवीय मूल्यों को तार-तार करने वाली है। यह क्षमा योग्य नहीं है। हम भगवती गंगा मैया से प्रार्थना करते हैं कि इजरायल को शक्ति मिले और हमास का सर्वनाश हो। तीर्थ पुरोहित सुमित श्रीकुंज व रोहित सिखौला ने कहा कि जो लोग हमास का समर्थन कर रहे हैं वो मानवता के विरोधी हैं। ऐसे लोग आतंकवाद का समर्थन कर विश्व में आशंति चाहते हैं जबकि सभी लोगों को इजरायल का समर्थन करना चाहिए। जिससे हमास जैसी राक्षसी शक्तियों का सर्वनाश हो सके। दीपांशु पुरी एवं आकाश ने कहा भारत का हर नागरिक इजरायल के साथ खड़ा हैं और भगवती गंगा जी से इजरायल का समर्थन करने वाले हर देश एवं नागरिक को शक्ति दें। हमास द्वारा किया गया हमला मानवता को शर्मसार करने वाला हैं। बच्चों के गले काट दिए गए,महिलाओं के साथ दुष्कर्म कर हत्याएं की गई। तीन हजार से ज्यादा इजरायली नागरिकों को मार दिया गया,जो युद्ध के मानवाधिकार नियमों का भी उल्लंघन हैं। इस अवसर पर सन्नी पंवार,चिन्मय पंडित,प्रणव सिखोला,मदन मुखिया,सुनील पंडित,राजकुमार शर्मा,लोकेश शर्मा,आकाश शर्मा,श्रेय शास्त्री,शांतनु शर्मा,शंकर जोशी,मनीष जोशी,पप्पू शर्मा, मदन बाबा आदि मौजूद रहे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा कि वर्तमा
Comments
Post a Comment