हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से देशी शराब के 101 पव्वे बरामद हुए हैं। थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किए गए मुकेश शर्मा पुत्र अशोक शर्मा निवासी मौहल्ला तेलियान के कब्जे से 51पव्वे व अनुज पुत्र पप्पन निवासी राजीव नगर कालोनी के कब्जे से 50बरामद किए गए हैं। पुलिस टीम में रेल चौकी इंचार्ज एसआई विकास रावत,कांस्टेबल अमित गौड़,राजेश बिष्ट,हसलवीर रावत,गणेश तोमर शामिल रहे। इसके अलावा थाना सिडकुल पुलिस ने मोहन उर्फ मोनू पुत्र शोभा राम निवासी रावली महदूद को देशी शराब के 50पव्वों के साथ गिरफ्तार किया है।
Comments
Post a Comment