हरिद्वार। थाना पथरी पुलिस टीम ने बाइक चोरी के मामले में तीन आरोपियों को चोरी की बाइक समेत गिरफ्तार किया है। सुभाषगढ़ निवासी संजय भार्गव ने पुलिस को तहरीर देकर घर के सामने से बाइक चोरी कर लिए जाने की जानकारी देते हुए मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल करते हुए पुलिस टीम ने तीन आरोपियों आवेश पुत्र मेहराज, शाहिद पुत्र जहांगीर निवासी बाबर कॉलोनी ईदगाह रोड ज्वालापुर व शहनवाज पुत्र यासीन निवासी छोटी एकड़ थाना पथरी को चोरी की गयी बाइक समेत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में एसआई महेंद्र पुंडीर, कांस्टेबल राजीव व ब्रहमदत्त जोशी शामिल रहे।
Comments
Post a Comment