हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर चोरी की 3 बाइक बरामद की है। गिरफ्तार आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है। वाहन चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने व चोरी हुए वाहनों की बरामदगी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए कोतवाली पुलिस टीम ने हिलबाई पास रोड़ से विकास पुत्र विजय निवासी झबरपुर थाना पुरकाजी मुजफ्फरनगर यूपी व नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे नगर कोतवाली व रानीपुर कोतवाली क्षेत्र तथा यूपी के बिजनौर से चुरायी गयी तीन बाइक पुलिस ने बरामद की हैं। गिरफ्तार आरोपी विकास वाहन चोरी और डकैती के मामले में पहले भी जेल जा चुका है। उसके खिलाफ पांच मुकद्मे दर्ज हैं। पुलिस टीम में एसएसआई सतेंद्र बुटोला,हेडकांस्टेबल सुरेंद्र दत्त,कांस्टेबल सतेन्द्र भण्डारी,जसवीर सिंह,शिवशंकर शामिल रहे।
Comments
Post a Comment