हरिद्वार। वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने और वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए गठित बहादराबाद थाना पुलिस टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 14 दोपहिया वाहन बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस,चोरी,मारपीट,आर्म्स एक्ट आदि के कई मुकद्मंे दर्ज हैं। बहादराबाद थानाध्यक्ष नरेश सिंह राठौड़ ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर तंत्र की मदद से पुलिस टीम ने वर्धमान इण्डस्ट्रीयल एरिया के पास खण्डहर से विशाल धीमान उर्फ लिली पुत्र अनिल निवासी बहादरपुर सैनी थाना बहादराबाद व शाहआलम उर्फ भूरा पुत्र मौ. हक्कम निवासी जैनपुर मतलूबपुरा लक्सर का गिरफ्तार किया। इस दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर उनके दो शादी फरार हो गए। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की निशानदेही पर खंडहर में ही छिपा कर रखे गए 14 दोपहिया वाहन बरामद किए गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी बेहद शातिर और नशे के आदि हैं। नशे की लत को पूरा करने के लिए वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। बरामद वाहन अलग-अलग जगहों से चोरी किए गए थे। पुलिस टीम में सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल,एसओ बहादराबाद नरेश सिंह राठौड़, एसआई खेमेंद्र गंगवार,एसआई पंकज कुमार,अपर उपनिरीक्षक अषाड़ सिंह पंवार,कांस्टेबल दिनेश चौहान, पंकज ध्यानी,रणजीत,नितुल यादव, मुकेश नेगी शामिल रहे।
Comments
Post a Comment