हरिद्वार। अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना पथरी पुलिस ने ग्राम दीनारपुर में दबिश देकर 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर 25 लीटर कच्ची शराब, भट्टी व शराब बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। जबकि कच्ची शराब बनाने के लिए तैयार किए गए करीब ढाई हजार लाहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपी राजकुमार पुत्र जोगेन्द्र व रामकुमार पुत्र रामवचन निवासी ग्राम दीनारपुर के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसआई रोहित कुमार, हेड कांस्टेबल सन्नी सिंह व कांस्टेबल राकेश शामिल रहे।
Comments
Post a Comment