हरिद्वार। मादक पदार्थो की तस्करी व बिक्री करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने बाईक से स्मैक लेकर आ रहे एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। चेकिंग के दौरान नहर पटरी मार्ग रेगुलेटर पुल के पास से गिरफ्तार किए गए आरोपी रिफाकत अली पुत्र हनीफ निवासी ग्राम बुढाहेडी थाना पथरी के कब्जे से 53.40 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। स्मैक तस्करी में प्रयुक्त बाइक को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी विजय सिंह, एसआई प्रदीप कुमार, कांस्टेबल ताजवर चौहान, रोहित कुमार, दिनेश कुमार शामिल रहे।
Comments
Post a Comment