हरिद्वार। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जारी अवैध निर्माण के खिलाफ हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की ओर से कार्रवाई करने का सिलसिला जारी है। प्राधिकरण उपाध्यक्ष अंशुल सिंह के निर्देश पर प्राधिकरण की ओर कारवाई करने का सिलसिला जारी है। प्राधिकरण की टीम ने ग्रूप हाउसिंग की सातवी मन्जिल तथा एक अन्य निर्माणाधीन व्यवसायिक भवन को सील करते हुए भविष्य के लिए चेतावनी भी दी है। बुधवार को प्राधिकरण की टीम ने कनखल स्थित कृष्णा नगर स्थित हरे राम आश्रम के पीछे सुनील कुमार आदि द्वारा निर्माणाधीन ग्रुप हाउसिंग निर्माण में हुए विचलन का नोटिस प्राप्त करने के बाद भी निर्माण कार्य बंद नही करने के कारण सातवें मंजिल को प्राधिकरण की टीम द्वारा सील कर दिया गया। इसके साथ ही कनखल में हरी गिरी आश्रम के बराबर में ही निर्दोष कुशवाहा द्वारा निर्माणाधीन भवन का निर्माण स्वीकृत मानचित्र के विरुद्ध करने के कारण भूतल पर व्यवसायिक निर्माण और द्वितीय तल के निर्माण को भी प्राधिकरण की टीम ने सील कर दिया प्राधिकरण की सीलिंग करवाई सहायक अभियंता टीपी नौटियाल और अभियंता आकाश जरूरी सहित अन्य प्राधिकरण करनी मौजूद रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment