हरिद्वार। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष एवं श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज, अखाड़ा परिषद के महामंत्री एवं श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत राजेंद्र दास, अखाड़ा परिषद के कोषाध्यक्ष, श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल के कोठारी महंत जसविंदर सिंह महाराज एवं जगन्नाथ मंदिर अहमदाबाद के अध्यक्ष श्रीमहंत दलीप दास महाराज ने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन कर राष्ट्र की एकता अखण्डता व प्रगति के लिए प्रार्थना की। श्रीमहंत राजेंद्रदास महाराज ने कहा कि समाज में आध्यात्मिक चेतना जगाने के साथ देश की एकता अखण्डता बनाए रखने में संत समाज ने हमेशा अग्रणी भूमिका निभायी है। जब-जब देश को किसी आपात स्थिति का सामना करना पड़ा संत समाज ने आगे बढ़कर अपना दायित्व निभाते हुए सरकार व समाज की मदद की है। उन्होंने कहा कि संत समाज के संघर्ष व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से अयोध्या में बनाया गया भव्य श्रीराम मंदिर पूरे विश्व को सनातन धर्म संस्कृति से आलोकित करेगा। उन्होंने कहा कि सभी को इस अद्भूत व गौरवशाली क्षण को पूरे उल्लास व श्रद्धा से पर्व के रूप में मनाया चाहिए। जिस प्रकार भगवान श्रीराम के वनवास से वापस लौटने पर दीपावली मनायी गयी थी। उसी प्रकार राममंदिर के उद्घाटन अवसर को भी दीपावली के रूप में मनाएं।
Comments
Post a Comment