हरिद्वार। ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने राज्य योजना आयोग से स्वीकृत 96 लाख रूपए की लागत से बनने वाली पथरी पुल से पुरणपुर जाने वाली सड़क निमार्ण कार्य का नारियल फोड़कर शुभारंभ किया। विधायक रवि बहादुर ने कहा कि पथरी पुल से पुरणपुर जाने वाले सड़क पूरी तरह खस्ताहाल हो चुकी थी। ग्रामीणों द्वारा लंबे समय से सड़क निर्माण की मांग की जा रही थी। ग्रामीणों की मांग पर राज्य योजना आयोग से सड़क निर्माण स्वीकृत कराया गया। सड़क बनने से ग्रामीणों, स्कूल कालेज जाने वाले छात्र छात्राओं को सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र का विकास और खस्ता हाल सड़कों को ठीक कराना उनकी पहली प्राथमिकता है। जल्द ही और क्षेत्र में अन्य सड़कों को भी ठीक कराया जाएगा। इस अवसर पर ग्राम प्रधान विमल कुमार, राज अग्रवाल, उप प्रधान गढ़ प्रमोद एडवोकेट सुहेल राव अली, नवाज राव,जुबेर खान,जुनेद राणा,मदन बाबू,ग्राम प्रधान मांगे राम,आबिद प्रधान, मुस्तकीम मलिक, राव अत्ता उल्ला, वीर सिंह, विनीत चौहान, रोहिताश आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment