हरिद्वार। प्रेमी युगल के साथ मारपीठ कर लूटपाट की घटना में शामिल तीसरे आरोपी को भी थाना श्यामपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने पांच हजार रूपए, पीड़ित का मोबाइल फोन व आधार कार्ड बरामद किया है। 14नवम्बर की देर शाम नमामि घाट पर बैठे प्रेमी युगल के साथ कुछ युवकों ने मारपीट कर 70हजार रूपए,आधार कार्ड, पेन कार्ड व मोबाईल फोन लूट लिया था। मारपीट में घायल हुए प्रेमी युवक के भाई की तहरीर पर मुकद्मा दर्ज कार्रवाई करते हुए थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जबकि एक आरोपी फरार हो गया था। जिसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने फरार चल रहे रोहित पुत्र सतीश निवासी ग्राम गाजीवाली थाना श्यामपुर चंडी देवी भवन तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में चंडी चौकी प्रभारी एसआई अशोक रावत व कांस्टेबल अनिल रावत शामिल रहे।
Comments
Post a Comment