हरिद्वार। आबादी में जंगली जानवरों का आने का सिलसिला थम नहीं रहा है। बीती रात टिबड़ी कालोनी में जंगली हाथी आने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे वनकर्मियों ने हाथी को वापस जंगल में खदेड़ा। कालोनी में हाथी आने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि हाल ही में आबादी में हाथी आने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। कुछ दिनों पूूर्व भेल में दिनदहाड़े हाथीयों का एक झुण्ड पहुंच गया था। जिससे पुलिस और वनकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद वापस जंगल में खदेड़ा था। इसके अलावा सप्तऋषि क्षेत्र में नदी पार कर एक हाथी पहुंच गया था। इसके हरिद्वार लकसर रोड़ पर मिस्सरपुर में सड़क पार कर रहे हाथीयों के झुण्ड की चपेट में एक साईकिल सवार आते आते बचा था।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment