हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती को ज्ञापन देकर आवारा पशुओ, कुत्तों व बंदरों पर अंकुश लगाने की मांग की। सेठी ने कहा कि दीपावली पर बाजारों में भीड़भाड़ रहती है। ऐसे में खुले घूम रहे आवारा पशुओं की वजह से दुर्घटना का खतरा बना रहता है। पिछले कुछ समय से आवारा कुत्तों की संख्या शहर में बढ़ गई है जिसकी वजह से कई लोग जिनमें बच्चे भी शामिल हैं, घायल हो चुके है। उत्तरी हरिद्वार में बंदरो के आतंक से जनता परेशान है। जिसके लिए नगर निगम एवं वन विभाग को मिलकर अभियान चलाना चाहिए। जिससे आम जनमानस को राहत मिल सके। अलग अलग टीम बनाकर नगर निगम के सभी मोहल्लों में आवारा पशुओं को पकड़ने का काम किया जाना चाहिए। साथ ही जो लोग गाय का दूध निकालकर उन्हे सड़कों पर आवारा छोड़ देते है। उन पर कार्यवाही अमल में लाई जाए। सेठी ने ज्ञापन में कुछ गुर्जरो द्वारा भेंसो को गंगा में छोड़ने पर भी आपत्ति जताई और गंगा प्रदूषण रोकने के लिए कारवाई की मांग की। ज्ञापन सौंपने वालो में मुख्य रूप से आदित्य गोड, महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चोरसिया, महामंत्री नाथीराम सैनी, भूदेव शर्मा, गणेश शर्मा, सुनील मनोचा, मुकेश अग्रवाल शामिल रहे।
हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती को ज्ञापन देकर आवारा पशुओ, कुत्तों व बंदरों पर अंकुश लगाने की मांग की। सेठी ने कहा कि दीपावली पर बाजारों में भीड़भाड़ रहती है। ऐसे में खुले घूम रहे आवारा पशुओं की वजह से दुर्घटना का खतरा बना रहता है। पिछले कुछ समय से आवारा कुत्तों की संख्या शहर में बढ़ गई है जिसकी वजह से कई लोग जिनमें बच्चे भी शामिल हैं, घायल हो चुके है। उत्तरी हरिद्वार में बंदरो के आतंक से जनता परेशान है। जिसके लिए नगर निगम एवं वन विभाग को मिलकर अभियान चलाना चाहिए। जिससे आम जनमानस को राहत मिल सके। अलग अलग टीम बनाकर नगर निगम के सभी मोहल्लों में आवारा पशुओं को पकड़ने का काम किया जाना चाहिए। साथ ही जो लोग गाय का दूध निकालकर उन्हे सड़कों पर आवारा छोड़ देते है। उन पर कार्यवाही अमल में लाई जाए। सेठी ने ज्ञापन में कुछ गुर्जरो द्वारा भेंसो को गंगा में छोड़ने पर भी आपत्ति जताई और गंगा प्रदूषण रोकने के लिए कारवाई की मांग की। ज्ञापन सौंपने वालो में मुख्य रूप से आदित्य गोड, महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चोरसिया, महामंत्री नाथीराम सैनी, भूदेव शर्मा, गणेश शर्मा, सुनील मनोचा, मुकेश अग्रवाल शामिल रहे।
Comments
Post a Comment