हरिद्वार। पत्रकार वीरेंद्र चढ्ढा के सड़क दुघर्टना में आकस्मिक निधक पर उत्तरांचल पंजाबी महासभा ने शौक सभा का आयोजन कर दिवंगत वीरेंद्र चढ्ढा की आत्म शांति के लिए प्रार्थना की और उनके पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद करने का फैसला किया। शौक सभा के दौरान उत्तरांचल पंजाबी महासभा के जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार, महामंत्री राम अरोरा, कोर कमेटी के सदस्य अनिल कुमार,करण मल्होत्रा,प्रदीप कालरा,नागेश वर्मा,संदीप कपूर,प्रवीन गाबा, सुनील अरोडा,जगदीश लाल पाहवा,कामिनी सड़ाना, एकता सूरी, शालू आहूजा, रानी सहगल आदि ने कहा कि वीरेंद्र चढ्ढा के आकस्मिक निधन से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। ऐसे में उत्तरांचल पंजाबी महासभा पीड़ित परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। परिवार की हरसंभव मदद की जाएगी। परिवार को सरकार से मुआवजा दिलाने के लिए कार्रवाई भी जाएगी। साथ ही पुलिस प्रशासन से ट्रक चालक को तलाश कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग भी की।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment