हरिद्वार। थाना श्यामपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लहाडपुर स्थित मां काली के प्राचीन मंदिर में सिद्ध कुटी के परमाध्यक्ष ब्रह्मलीन रामेश्वर दास जी महाराज की 19वीं पुण्यतिथि उनके परम शिष्य मां काली मंदिर के संस्थापक संत निर्मल मुनि जी महाराज ने बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बोलते हुए निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर 1008 श्री संजय गिरी जी महाराज ने कहा बाबा श्री बाल भगवान रामेश्वर दास तपो भूमि के तपस्वी ज्ञान मूर्ति संत थे। इस अवसर पर बोलते हुए नीलेश्वर तथा गौरीशंकर महादेव मंदिर के श्री महंत हरिदास महाराज ने कहा यह तपो स्थली तपस्वी ज्ञान मूर्ति संतों की तपोभूमि है यहां पर बड़े से बड़े तपस्वी साधु संतों का परम सानिध्य भक्तजनों को प्राप्त होता है। बाल भगवान रामेश्वर दास जी महाराज ने सनातन धर्म की अलख विश्व भर मे जागाई। ब्रह्मलीन बाल भगवान रामेश्वर दास जी महाराज के परम शिष्य संत निर्मल मुनि जी महाराज ने कहा गुरुदेव साक्षात ईश्वर की प्रतिमूर्ति थे, हम लोग बड़े ही भाग्यशाली हैं कि उनके दर्शन हमें प्राप्त हुए तथा उनका सानिध्य मुझे मिला। वे साक्षात मेरे लिए भगवान राम भगवान भोलेनाथ के अवतार थे। उनके श्री चरणों में शत-शत नमन। इस अवसर पर बोलते हुए महंत अमरनाथ महाराज ने कहा ऐसी दुर्लभ मूर्तियों दुर्लभ संतों के दर्शन बड़े ही भाग्य से प्राप्त होते हैं। महंत कमलेशानंद महाराज ने कहा महाराज जी का तपोबल आज भी उनके सिद्ध कुटिया स्थान में विद्यमान है ऐसे ही दुर्लभ मूर्तियों के दर्शन बड़े ही भाग्यशाली लोग कर पाते हैं। वरिष्ठ कोतवाल कालीचरण जी महाराज ने कहा संत तो बहुत मिल जाते हैं किंतु ऐसे तपो मूर्ति जगत को कल्याण का मार्ग दिखाने वाले संत बिरला ही मिल पाते हैं। इस अवसर पर सर्व श्री भजन दास महाराज, धर्मदास महाराज, सरजीत दास, कहर सिंह, प्रताप, संत निर्मल मुनि महंत पंकज गिरि, महंत अमरनाथ, महेंद्र रितुराज गिरी, महंत हरिदास,चौधरी ऋषिपाल, प्रधान आदेश,आकाश ठाकुर बिट्टू चौधरी, सनी शर्मा, मांगेराम चौधरी, नीरज चौधरी, दीपक सहित भारी संख्या में संत तथा भक्तगण उपस्थित थे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment