हरिद्वार। त्यौहारी सीजन में बाजारों में भीड़ बढ़नी शुरू हो गई है। दीपावली की खरीददारी करने के लिए बड़ी संख्या में रोजाना लोग बाजारों में पहुंच रहे हैं। ज्वैलर्स, मोबाइल और कपड़ो की दुकानो पर ग्राहको भीड़ देखने को मिल रही है। बाजारों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। त्यौहारों को देखते हुए पुलिस कर्मियों की छुट्टीयो पर सख्ती की गई हैं। बाजारों में जाम की स्थिति ना बने। इसके लिए दुकानदारों को सामान बाहर रखने के संबंध हिदायत दी गयी है। साथ ही ग्राहकों को भी अपने वाहन उचित स्थान पर पार्क करने के निर्देश जारी किए गए हैं। हिंदुओ के सबसे प्रमुख त्यौहार दीपावली में कुछ दिन ही शेष बचे हैं। ऐसे में जहां आम लोग त्यौहार को लेकर अपनी तैयारियां कर रहे हैं। वहीं पुलिस भी कानून और यातायात व्यवस्था को पुख्ता करने की तैयारियों में जुट गयी है। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि त्योहारों को देखते हुए सभी थानाध्यक्षों के साथ बैठक कर निर्देश दिए गए है। सर्राफा बाजार और मोबाइल की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल को सुबह शाम की डयूटी पर लगाया गया है। बाजारों में जाम की स्थिति ना हो इसके लिए पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है। सभी से आग्रह किया जा रहा है कि अपनी गाड़िया उचित स्थान पर पार्क करें। जिससे दूसरों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो। एसपी सिटी ने बताया कि त्योहारों के सीजन में बाजारों में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए व्यापारियों के साथ बैठक कर कई प्लान बनाए गए हैं। जिससे बाजारों में भीड़ न लगे और लोग आराम से शॉपिंग कर सकें। नॉन पार्किंग एरिया में वाहन पार्क करने के कारण बाजारों में भीड़ और जाम की स्थिति ना बने इसके लिए विशेष पुलिस टीमों को तैनात किया जाएगा।
Comments
Post a Comment