ब्रह्माकुमारीज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में,सोशल मीडिया पर स्वनियंत्रण पर जोर
हरिद्वार। ऋषिकुल चौक स्थित ब्रह्माकुमारीज आश्रम में मीडिया सेमिनार एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सेमिनार में शांति व सदभावना के लिए आध्यात्म-मीडिया की भूमिका पर चर्चा की गई। ब्रह्माकुमारीज की हरिद्वार सेवा केंद्र प्रभारी बीके मीना दीदी की अध्यक्षता में आयोजित सेमिनार में मुख्य अतिथि विधायक आदेश कुमार चौहान ने कहा कि देश-दुनिया मे हिंसा,अपराध रुक सकते है, यदि पत्रकारिता पूर्वाग्रहों से ग्रसित न हो। उन्होंने ब्रह्माकुमारीज को विश्व मे शांति व सदभाव की अंतरराष्ट्रीय संस्था बताते हुए कहा कि उन्होंने भी डेढ़ दशक पत्रकारिता को दिए है। लेकिन उस समय की पत्रकारिता व आज की पत्रकारिता में व्यापक बदलाव आया है। जिसमे सोशल मीडिया पर स्वनियंत्रण की आवश्यकता है। माउन्ट आबू से आई मीडिया विंग की कार्यकारी सदस्य बीके वैशाली बहन ने पत्रकारों को व्यवहारिक सकारात्मक पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया। ब्रह्माकुमारीज मीडिया विंग के राष्ट्रीय संयोजक बीके शांतनु ने कहा कि हमे सकारात्मक सोचना है और देश दुनिया मे शांति व सदभाव के लिए कलम चलानी है। तभी लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ शेष अन्य तीन स्तम्भो को मार्गदर्शित कर सकता है। उन्होंने जानकारी दी कि ब्रह्माकुमारीज तनाव रहित पत्रकारिता के लिए मीडिया को तैयार करने में जुटी है। मुख्यवक्ता विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ के प्रति कुलपति डा.श्रीगोपाल नारसन ने कहा कि पत्रकार भी एक जिम्मेदार नागरिक हैं। इसलिए उन्हें ऐसी खबर परोसनी चाहिए जो शांति व सदभाव कायम करती हों। चंडीगढ़ से आए वरिष्ठ पत्रकार अरुण नैथानी ने कहा कि पत्रकारिता का देश की आजादी में बड़ा योगदान रहा है। देहरादून के वरिष्ठ पत्रकार कुंवर राज अस्थाना ने यूक्रेन व फिलिस्तीन युद्ध का जिक्र करते हुए कहा कि वहां से मीडिया जो समाचार परोस रहा है। उसी पर हम यकीन कर रहे है। उन्होंने मीडिया की विकासात्मक भूमिका की जरूरत बताई। वरिष्ठ पत्रकार चन्द्र किरण वर्मा ने भी पत्रकारों के राष्ट्र के प्रति योगदान पर चर्चा की। राजयोगिनी बीके मीना दीदी ने सभी को राजयोग का अभ्यास कराकर पत्रकारों को आध्यात्म से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। राजयोगी बीके सुशील भाई के कुशल संचालन में सभी अतिथियों व मौजूद पत्रकारों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। सेमिनार में यह भी चर्चा हुई कि जान जोखिम में डालकर सच सामने लाने वाले पत्रकारों को अपने काम के दौरान तनाव के दौर से गुजरना पड़ता है,वहीं नकारात्मक खबरों का प्रभाव भी पत्रकारों की निजी जिंदगी पर पड़ता है। जिस कारण कई बार वे अवसाद तक का शिकार हो जाते है। पत्रकारों की इन्ही सब समस्याओं के समाधान के लिए ब्रह्माकुमारीज संस्था उत्तराखंड में जगह जगह पत्रकारों को तनाव मुक्ति के गुर सिखाने का अभियान चला रही है। जिसके तहत रविवार को ब्रह्माकुमारीज सेवा केंद्र महावीर एनक्लेव रुड़की में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
Comments
Post a Comment