दो आरोपियो को गिरफ्तार कर किया माल बरामद
गिरफ्तार आरोपियों में चोरी करने वाला और चोरी का माल खरीदने वाला खरीददार शामिल
हरिद्वार। दीपावली की रात मोबाइल शॉप में हुई लाखों की चोरी का खुलास करते हुए थाना बहादराबाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में घटना को अंजाम देने वाला और चोरी का माल खरीदने वाला खरीददार शामिल हैं। दोनों आरोपी यूपी के सहारनपुर व मुजफ्फरनगर जनपद के रहने वाले हैं। गुरूवार को थाना बहादराबाद में पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी देते सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल ने बताया कि दीपावली की रात अज्ञात चोरों ने मोबाइल शॉल की दीवार तोड़कर लाखों रूपए के मोबाइल फोन और एसेसरीज चोरी कर ली थी। चोर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी साथ ले गए थे। दुकान स्वामी की और से मुकद्मा दर्ज कराए जाने के बाद जांच पड़ताल में जुटी पुलिस टीम ने होटल ग्रेंड लज्जा के पास से एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर उसके कब्जे से चोरी किये गये विभिन्न कम्पनियों के 6 आई फोन,28 टच स्क्रीन मोबाइल,10की पेड मोबाइल, टेमपर्ड ग्लास आदि एसेसरीज, सीसीटीवी कैमरा व डीवीआर तथा घटना को अंजाम देने के लिए प्रयुक्त की गयी लोड़े की राड़ बरामद की। पूछताछ में हिरासत में लिए गए शौकिन पुत्र शमीम निवासी धनकरपुर थाना फतेहपुर सहारनपुर यूपी ने चोरी का आरोप स्वीकार करते हुए बताया कि उसने चोरी किए गए सामान में से कुछ माल मुजफ्फरनगर निवासी युवक को बेचा है। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस टीम ने चोरी का माल खरीदने वाले दानिश पुत्र इकबाल निवासी किदवई मुजफ्फरनगर को भी गिरफ्तार कर लिया। ज्वालापुर सीओ ने बताया कि दोनों आरोपी नशे के आदी हैं और नशे का शौक पूरा करने के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। पुलिस टीम में सीओ निहारिका सेमवाल,थानाध्यक्ष नरेश सिंह राठौड़,एसआई प्रदीपराठौर,एसआई विजय प्रकाश,अपर उपनिरीक्षक तरूण कुमार,कांस्टेबल मुकेश नेगी,वीरेंद्र व रणजीत शामिल रहे। घटना का खुलासा कर चोरी किया गया माल बरामद करने पर एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने पुलिस टीम की पीठ थपथपाते हुए कहा कि टीम ने अच्छा काम किया है। जल्द ही और भी खुलासे किए जाएंगे।
Comments
Post a Comment