हरिद्वार। अवैध रूप से शराब, स्मैक, चरस आदि का धंधा करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को स्कूटी से देशी शराब की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है। लालपुल के पास से गिरफ्तार किए गए आरोपी कमल कुमार पुत्र धर्मपाल सिंह निवासी गली नंबर 6 राजलोक कॉलोनी ज्वालापुर के कब्जे से देशी शराब के 100 पव्वे बरामद हुए हैं। शराब तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में हैड कांस्टेबल प्रदीप मैठाणी व कांस्टेबल सुभाष कंडारी शामिल रहे।
Comments
Post a Comment