हरिद्वार। शिवडेल स्कूल के चेयरमैन स्वामी शरदपुरी महाराज ने नेशनल मिक्स मार्शल आर्ट चैम्पियनशिप जीतकर हरिद्वार और उत्तराखंड का नाम रोशन करने वाले अमित कुमार चौधरी का स्वागत किया और स्मृति चिन्ह भेंटकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। स्वामी शरदपुरी महाराज ने कहा कि अमित कुमार चौधरी प्रतियोगिताओं में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। नेशनल मिक्स मार्शल आर्ट चैम्पियनशिप जीतकर उन्होंने हरिद्वार और उत्तराखंड का गौरव बढ़ाया है। स्वामी शरदपुरी ने कहा कि अमित कुमार चौधरी द्वारा संचालित आशिहारा मिक्स मार्शल आर्ट के छात्र-छात्राएं भी उनके निर्देशन में प्रतियोगिताओं में भी उच्चकोटि का प्रदर्शन कर रहे हैं। स्वामी शरदपुरी का आभार व्यक्त करते हुए अमित कुमार चौधरी ने कहा कि मिक्स मार्शल आर्ट के क्षेत्र में शानदार खिलाड़ी तैयार करना ही उनका मकसद है। उन्होंने कहा कि जल्द ही हरिद्वार के कई खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड और देश का मान बढ़ाएंगे। इस दौरान शिवडेल स्कूल के प्रिंसीपल पुनीत श्रीवास्तव और आशिहारा मिक्स मार्शल आर्टस के पदाधिकारी और सदस्य भी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment