हरिद्वार। शराब के व्यसन से छुटकारा दिलाने के क्षेत्र में काम कर रही संस्था एल्कोहलिक्स एनोनिमस के पदाधिकारियों व सदस्यों ने प्रैस क्लब में पत्रकारवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि संस्था की शुरूआत हरिद्वार में दिसम्बर 2013 में की गयी थी। संस्था के सदस्य अपने अनुभव आपस में बांटते हैं और दूसरे लोगों को भी शराब के व्यसन से छुटकारा दिलाने में सहयोग करते हैं। संस्था की सदस्यता के लिए कोई फीस नहीं ली जाती है। संस्था के सभी सदस्य आपसी सहयोग से कार्यक्रमों का आयोजन कर शराब के सेवन के दुष्प्रभावों के संबंध में जानकारी देते हैं और लोगों को शराब छोड़ने के लिए प्रेरित करते हैं। बताया कि सेंट मैरी स्कूल ज्वालापुर में प्रत्येक रविवार और राम कृष्ण मिशन हस्पताल कनखल मे प्रत्येक बृहष्पतिवार को संस्था की मीटींग का आयोजन का आयोजन किया जाता है। इसके अतिरिक्त सभी अस्पतालों मे जागरुकता हेतु बोर्ड लगाये जाने का कार्य शुरु कर दिया गया है और दो हेल्पलाइन नम्बर 9012002229 व 8979296800 भी जारी किये गये हैं। बताया कि वर्ष 2012 में आमिर खान द्वारा निर्मित कार्यक्रम सत्यमेव जयते के प्रसारण में भी लोगों को शराब के व्यसन से मुक्ति दिलाने में संस्था के योगदान का उल्लेख किया गया था ततपश्चात इस संस्था की लोकप्रियता भारत में बहुत बढी। बताया कि शराब छोड़ने का कोई चिकित्सीय ईलाज नहीं है। जो सद्स्य नियमित रुप से एए की सभाओं में जाते हैं और सुझाए गए सिद्धांतो को अपने जीवन में अपनाते हैं।. वह शराब का व्यसन छोड़ने में सफल रहते हैं। सभा में कोई भी इच्छुक व्यक्ति सम्मिलित होकर लाभ उठा सकता है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment