हरिद्वार। दादूपुर गोविंदपुर स्थित तिरुपति कॉलोनी में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ किया गया। कथा के शुभारंभ पर स्थानीय निवासियों द्वारा धूमधाम से कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिलाएं शामिल हुई। इस अवसर पर आयोजक मंडल ने जानकारी दी कि 8 से 15 दिसम्बर तक चलने वाली श्रीमद् भागवत कथा में श्रीधाम वृन्दावन के कथा व्यास पंडित सुधीर कृष्ण भारद्वाज द्वारा कथा का वर्णन किया। बताया कि रोजाना होने वाली कथा को सुनने के लिए सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे। इस अवसर पर युवा कांग्रेस जिला महासचिव डा.अनूप कुमार,नीटू,मोहित चौहान,सोनू कुमार, गौरव त्यागी,अमित पाल,भवानी सिंह,गुड्डू तिवारी, प्रमोद, अजय कुमार,विकास दुबे,युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष कैश खुराना,निधि पाल,सुनीता,शगुन,किरण त्यागी,सुमन,सरोज चौहान,स्नेहा ,राजेश कुमार,हरेंद्र, रोहित आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment