हरिद्वार। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देशों के क्रम में जनपद में डीएपी उर्वरक की कमी के दृष्टिगत मुख्य कृषि अधिकारी विजय देवराडी द्वारा भारत सरकार के उर्वरक मंत्रालय में वार्ता की जिस पर भारत सरकार के प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया गया कि फास्फेटिक उर्वरक आयातित होने के कारण पूरे देश में डीएपी की कमी है। उनके द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद हरिद्वार हेतु इफको डीएपी उर्वरक की एक रैक आज कांडला पोर्ट गुजरात में लोड कारवाई जा रही है, जिसके जनपद हरिद्वार में 09 दिसम्बर तक पहुंचने की संभावना है। डीएपी उर्वरक को सहकारी समितियों के माध्यम से जल्दी ही कृषकों को उपलब्ध कराया जाएगा।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment