हरिद्वार। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को जनपद के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगला सलारू,मन्ना खेड़ी नारसन,मानकपुर आदमपुर,खजूरी भगवानपुर सहित विभिन्न स्थानों में अधिक से अधिक जन-सहभागिता सुनिश्चित करने एवं सरकार की योजनाओं को अन्तिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कैम्पों का आयोजन किया गया। आमजन को सरकार की योजनाओं की जन-प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने विस्तृत जानकारी दी। इन अवसरों पर मुख्य कृषि अधिकारी विजय देवराड़ी,खण्ड विकास अधिकारी नारसन,भगवानपुर, अधिशासी अभियन्ता पेयजल निगम,सी0पी0एस0 गंगवार सहित सम्बन्धित जन-प्रतिनिधि तथा अधिकारी गण उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment