हरिद्वार। विश्व मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन की टीम ने अध्यक्ष कार्तिक कुमार चेयरमैन के संयोजन में दक्ष मंदिर के निकट सड़कों पर रहने वाले निराश्रितों को ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरित किए। इस दौरान कई जरूरतमंद लोगों को आर्थिक सहायता भी दी गयी। कार्तिक कुमार चेयरमैन ने बताया कि मानवाधिकारों के संरक्षण के साथ संगठन समाज सेवा के क्षेत्र में भी योगदान कर रहा है। मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किए जाने वाले सेवा कार्यो के तहत संगठन की अलग-अलग प्रदेश व जिला शाखाओं द्वारा गरीब बेसहाराओं को कंबल वितरित किए गए। कार्तिक कुमार चेयरमैन ने कहा कि समाज के वंचित व जरूरतमंद वर्ग की सेवा के लिए सभी को आगे आना चाहिए। इस अवसर पर राष्ट्रीय सलाहकार सुनील दत्त शर्मा,प्रदेश मीडिया प्रभारी रोहित वर्मा,जिला अध्यक्ष मंजु,जिला उपाध्यक्ष मनोज वर्मा,महासचिव बृजेश आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment