हरिद्वार। देहरादून में आयोजित डीएवी जोनल बैडमिंटन प्रतियोगिता में डीएवी हरिद्वार ने हल्द्वानी डीएवी को हराकर डीएवी नेशनल प्रतियोतिगता के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया। डीएवी नेशनल बैडमिंटन प्रतियोगिता दिसंबर के अंतिम सप्ताह में छत्तीसगढ़ में आयोजित की जायेगी। जिसमें हरिद्वार डीएवी के बैडमिंटन खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। हरिद्वार डीएवी की टीम ने क्लस्टर में कोटद्वार को और जोनल में हल्द्वानी को हरा कर नेशनल के लिए क्वालीफाई किया। अंडर 14 बैडमिंटन डीएवी की टीम में अभिन्य सिंह नेगी, अनिरुद्ध, श्रेयांश, तनिष्क अरोड़ा और श्रेय शामिल रहे। डीएवी हरिद्वार की टीम की ओर से अभिन्य सिंह नेगी, तनिष्क अरोड़ा और श्रेयांश ने अपने मैच जीतकर टीम का स्थान नेशनल के लिए पक्का किया। जोनल में हरिद्वार डीएवी और हल्द्वानी डीएवी अपने एक एक मैच जीत कर बराबरी पर थे। अभिन्य ने निर्णायक मैच में शानदार खेल दिखाते हुए 21- 15, 21- 12 से न केवल मैच जीता बल्कि अपनी टीम को नेशनल के लिए भी क्यालीफाई करवाया। इसके बाद चैलेंजिंग राउंड में भी अभिन्य तनिष्क और श्रेयांश ने अपने मैच जीतकर टीम में अपनी जगह बनाई। डीएवी हरिद्वार के प्रधानाचार्य कपिल मिश्रा ने विजयी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ खेल को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में बैडमिंटन के साथ साथ अन्य खेलो में भी हरिद्वार के बच्चे अच्छा कर रहे है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment