हरिद्वार। लूट की झूठी सूचना देना युवक को भारी पड़ गया। झूठी सूचना देने पर युवक को पुलिस कार्यवाही का सामना करना पड़ा। शुक्रवार देर शाम सुल्तानपुर लक्सर निवासी युवक तनवीर अहमद पुत्र मोहम्मद ने डायल 112 पर फोन कर जगजीतपुर में बाइक सवार दो लोगों द्वारा उसका बैग जिसमें 30 से 40 हजार की नकदी और 30 लाख रूपए का सोना था, छीनने के संबंध में सूचना दी। सूचना प्रसारित होते ही थाना कनखल पुलिस मौके पर पहुंची। जांच पड़ताल में घटना संदिग्ध लगने पर पुलिस ने युवक को भरोसे में लेकर पूछताछ की तो सूचना गलत निकली। युवक ने बताया कि उसके ऊपर करीब 60 हजार रूपए का कर्ज है। शारीरिक रूप से बहुत कमजोर होने, कम तनख्वाह और बच्चों के लालन-पालन के खर्चे से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया है। पुलिस ने झूठी सूचना देने पर युवक को फटकार लगायी और माफीनाम लेकर पुलिस एक्ट के तहत उसका चालान कर दिया।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment