हरिद्वार। लूट की झूठी सूचना देना युवक को भारी पड़ गया। झूठी सूचना देने पर युवक को पुलिस कार्यवाही का सामना करना पड़ा। शुक्रवार देर शाम सुल्तानपुर लक्सर निवासी युवक तनवीर अहमद पुत्र मोहम्मद ने डायल 112 पर फोन कर जगजीतपुर में बाइक सवार दो लोगों द्वारा उसका बैग जिसमें 30 से 40 हजार की नकदी और 30 लाख रूपए का सोना था, छीनने के संबंध में सूचना दी। सूचना प्रसारित होते ही थाना कनखल पुलिस मौके पर पहुंची। जांच पड़ताल में घटना संदिग्ध लगने पर पुलिस ने युवक को भरोसे में लेकर पूछताछ की तो सूचना गलत निकली। युवक ने बताया कि उसके ऊपर करीब 60 हजार रूपए का कर्ज है। शारीरिक रूप से बहुत कमजोर होने, कम तनख्वाह और बच्चों के लालन-पालन के खर्चे से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया है। पुलिस ने झूठी सूचना देने पर युवक को फटकार लगायी और माफीनाम लेकर पुलिस एक्ट के तहत उसका चालान कर दिया।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment