हरिद्वार। 121गरीब कन्याओं का विवाह कराने पर हर्ष व्यक्त करते हुए श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार के पदाधिकारियों संस्थापक अशोक अग्रवाल,विनीत अग्रवाल, अजय अग्रवाल, नितिन गुप्ता, एमपी मित्तल व रविंद्र गुप्ता ने खानपुर विधायक उमेश कुमार को पुष्प गुच्छ भेंटकर बधाई दी। इस अवसर पर अशोक अग्रवाल एवं विनीत अग्रवाल ने कहा कि 121 कन्याओं का सामूहिक विवाह कराकर विधायक उमेश कुमार ने सराहनीय कार्य किया है। उनके इस कदम से अन्य सामाजिक संगठनों को भी प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि विधायक उमेश कुमार राजनीति और समाज सेवा का शानदार समन्वय पेश कर रहे हैं। विधायक एक और जहां सरकार, शासन और प्रशासन के माध्यम से लोगों को सुविधाएं उपलब्ध कराने के प्रयास कर रहे है। वहीं लगातार गरीब बेटियों के कन्यादान जैसे सामाजिक आयोजन भी निरंतर कर रहे हैं। इससे कई गरीब परिवारों को भारी राहत मिल रही है। अशोक अग्रवाल ने बेटियों के संरक्षण,संवर्द्धन में सभी को अपनी भागदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। अन्य जनप्रतिनिधियों को भी दिल खोल कर गरीब परिवारों की मदद करने के लिए आगे आना चाहिए।
Comments
Post a Comment