हरिद्वार। श्यामपुर कांगड़ी स्थित श्री श्याम वैकुंठ धाम के परमाध्यक्ष श्रीमहंत स्वामी श्याम सुंदर दास जी महाराज ने श्रद्वालुओं को संबोधित करते हुए कहा मनुष्य अपने जीवन में जो भी अच्छे कर्म करता है,यज्ञ अनुष्ठान परोपकार दरिद्र नारायण सहायता के साथ भूखे को रोटी प्यासे को पानी जैसी सेवा द्वारा अपने जीवन में अर्जित किए गए पुण्य के बदले भगवान श्री हरि के वैकुंठ धाम पहुंचकर भगवान श्री हरि के चरणों में स्थान प्राप्त करता है। किंतु इसके साथ-साथ मनुष्य में अच्छे संस्कार और अपने कर्म के प्रति सजग होना भी मनुष्य के लिए अति आवश्यक है। यह कलयुग का प्रथम चरण करयुग है,इसका तात्पर्य है यही कर और यही भर जब करयुग का यह प्रथम चरण समाप्त होगा। सतयुग के भाग का कुछ अंश आपको देखने के लिए मिलेगा, अच्छे कार्य मिलेंगे अच्छे लोग मिलेंगे। अच्छे संस्कार होंगे कदम कदम पर हरि भजन होगा। यज्ञ अनुष्ठान कथा तथा पुण्य और पावनता की झलक देखने के लिए मिलेंगी 26 मार्च 2024 को पूज्य गुरुदेव की कृपानुसार श्रीश्याम वैकुंठ धाम श्यामपुर में बालाजी का दरबार लगेगा जिसमें पूज्य स्वामी 1008श्री श्याम सुंदर दास जी,बालाजी की कृपा से सभी भक्तों के कष्ट दूर करेंगे। अगर आपके आसपास कोई लंबी बीमारी से ग्रस्त ऊपरी हवा भूत-प्रेत बाधा अथवा मानसिक रूप से परेशानी के अलावा किसी भी प्रकार की कोई समस्या है तो आप बाबा जी के दरबार में एक बार अवश्य हाजिरी लगाये।
Comments
Post a Comment