हरिद्वार। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान का भंडार और जीवन का सार है। आनन्द आश्रम में आयोजित श्रीमद् भागवत के शुभारंभ पर मौजूद भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि कथा से मिले ज्ञान को आचरण में धारण करना ही कथा श्रवण की सार्थकता है। कथा के शुभारंभ से पूर्व भक्तों ने भव्य कलश यात्रा निकाली। सर्वानंद घाट से आनन्द आश्रम तक निकाली गयी कलश यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति राजवीर सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कथा का शुभारंभ किया। कथा व्यास पंडित राघवेंद्र पाराशर ने भागवत कथा का महत्व बताते हुए कहा कि राजा परीक्षत ने राजपाट छोड़कर श्रीमद् भागवत कथा सुनी थी। जीवन में कुछ पाने के लिए वैराग्य एवं त्याग की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होता है। कथा के प्रभाव से उस क्षेत्र में नकारात्मकता समाप्त हो जाती है और सकारात्मकता ऊर्जा का संचार होता है। महंत स्वामी विवेकानंद महाराज ने फूल माला और पटका पहनाकर कथा वाचक पंडित राघवेंद्र पाराशर, इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति राजवीर सिंह और उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का स्वागत किया। इस अवसर पर कपिल शर्मा, ब्रहमपाल नागर, राजनारायण भाटी,बबलू कालरा,आचार्य ज्योति प्रसाद मिश्रा,आचार्य मनीष बहुखण्डी,प्रदीप भाटी,चौधरी हरीश आदि सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment