हरिद्वार। एक संत द्वारा आत्महत्या कर लेने के मामले में थाना कनखल पुलिस ने उकसाने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना कनखल पुलिस के अनुसार अनूप कुमार निवासी ग्राम लाधड़ी जिला हिसार हरियाणा ने कनखल पुलिस को तहरीरी देकर बताया कि उसके बड़े भाई नवदीप ने संन्यास ले लिया था,जिसके बाद उसकी पहचान नरसिंह शिष्य शिवदास के रूप में होती थी। तहरीर में बताया कि उसका भाई करीब चार माह से ऋषिकेश की बिश्नोई धर्मशाला में रहकर संगीत की शिक्षा ले रहा था। अनूप कुमार के अनुसार 24नवंबर की रात में उसका भाई ऋषिकेश से यहां आ पहुंचा, जिसके बाद उसने कनखल क्षेत्र में रेलवे लाइन पर लेटकर आत्महत्या कर ली। भाई के पास से मिले सुसाइड नोट में उसने भूपी स्वामी भूपेंद्र निवासी ग्राम नंगथला थाना अग्रोहा जिला हिसार पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए उसे आत्महत्या के लिए उकसाने का जिम्मेदार ठहराया था। बताया है कि उसके भाई ने अपने मोबाइल फोन का पासवर्ड उसे भेजा था। कनखल थाना प्रभारी निरीक्षक अमरचंद शर्मा के अनुसार इस संबंध में संत के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment