हरिद्वार। राष्ट्रीय मानव अधिकार संरक्षण समिति ट्रस्ट द्वारा 10 दिसंबर को विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर अटल बिहारी वाजपेयी गेस्ट हाउस के स्थान रविवार को महात्मा नारायण स्वामी सभागार,आर्य वानप्रस्थ आश्रम ज्वालापुर में आयोजित किया जाएगा। समिति के अध्यक्ष ई० मधुसूदन अग्रवाल‘आर्य‘ ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रेमचन्द्र अग्रवाल अतिविशिष्ट अतिथि,पूर्व कैबिनेट मंत्री व हरिद्वार विधायक मदन कौशिक,विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो.महावीर अग्रवाल,प्रतिकुलपति,पतंजलि विश्वविद्यालय व आचार्य डॉ रामकृष्ण शास्त्री,प्रधान,आर्य वानप्रस्थ आश्रम ज्वालापुर तथा मनोज गौतम,अध्यक्ष,इंडस्ट्रियल एसोसिएशन,सिडकुल हरिद्वार,मुख्य प्रवक्ता के रूप में एस0एस0 हुड्डा, सीनियर एडवोकेट,सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ई० मधुसूदन अग्रवाल‘आर्य‘ करेंगे व कार्यक्रम के संयोजक समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा व डॉ विशाल गर्ग होंगे। इस अवसर पर मानवाधिकार कार्य के क्षेत्र में कार्य करने वाले विभिन्न व्यक्तियों व पदाधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment