हरिद्वार। हरकी पैड़ी पर लावारिस भटक रहे 10वर्ष के मासूम को एंटी हय्मन ट्रैफिकिंग यूनिट ने उसके परिजनों को तलाश मां से मिलवा दिया। तीन साल पहले बच्चे के माता पिता का तलाक हो चुका है। तलाक के बाद उसके तीन भाई मां के साथ गाजियाबाद में ननिहाल में और वह पिता के साथ फिरोजाबाद में रह रहा था। शराब के नशे का आदी पिता 31 दिसम्बर को उसे घूमाने के बहाने हरिद्वार लाया और हरकी पैड़ी पर सोता छोड़कर चला गया। सुबह आंख खुलने पर बालक ने पिता को बहुत खोजा। पिता के नहीं मिलने पर अनजान शहर में मासूम बालक भंडारों में और आने जाने वाले यात्रियों से भिक्षा मांग कर पेट की आग बुझा रहा था। 3 जनवरी को हरकी पैड़ी क्षेत्र में सुभाष घाट पर लावारिस अवस्था में मिले बालक को एएचटीयू टीम ने रेस्क्यू कर बालगृह में दाखिल कराया और उसके परिजनों की तलाश शुरू की। परिजनों की तलाश में जुटी टीम ने बालक की माता को गाजियाबाद से तलाश कर लिया। जिसके बाद महिला अपने देवर के साथ बच्चे को लेने हरिद्वार पहुंची। परिजनों को बाल कल्याण समिति रोशनाबाद के समक्ष प्रस्तुत कर काउंसलिंग आदि कराने उपरांत मासूम बालक को उसकी माता के सुपुर्द कर दिया गया। 3वर्ष बाद बेटे से मिलने पर मां ने नम आंखों से पुलिस का आभार जताया। एएचटीयू टीम में हेडकांस्टेबल राकेश कुमार,कांस्टेबल दीपक चन्द व जितेंद्र शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment