हरिद्वार। जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र, हरिद्वार द्वारा दी गई सूचना के अनुसार जनपद में शीत लहर से आम जन को बचाने की दिशा में तहसील,हरिद्वार में-बी०एच०ई०एल० तिराहा, बहादराबाद,बस स्टैण्ड,(काली मंदिर) तहसील लक्सर में-रायसी,गोवर्धनपुर, सुल्तानपुर, शेखपुरी, तहसील भगवानपुर में-निकट चुडियाला रेलवे स्टेशन,तेज्जूपुर, म्हाडी वाला चौक, लकेशरी, चुडामणि मंदिर, चुडियाला,निकट सरकारी ट्यूबवेल,रायपुर नगर निगम, हरिद्वार में-ऋषिकुल चौक बस स्टेशन, बस स्टेशन हरिद्वार, रेलवे स्टेशन,पुरूषार्थी मार्किट तिराहे रेलवे हरिद्वार, चण्डीघाट चौराहा,मुख्य पोस्ट ऑफिस,हरकी पैडी, हरिद्वार, भीमगौडा, ललतारा पुल, सुभाषघाट, मंसा देवी, उडन खटोला,शिवमूर्ति,हाथीपुर रैन बसेरा महिला, नगर निगम रूडकी-में मलकपुर चुगी,बस स्टैण्ड,साउथ सिविल लाईन,रूडकी टॉकिज,रेलवे स्टेशन,नगर निगम कार्यालय, आदि में ठंड से बचाव हेतु इन 183 स्थानों में अलाव जलाये जाने की व्यवस्था की गई है तथा कंबलो का वितरण निरंतर किया जा रहा है। ठंड को देखते हुए जनपद में 09 रैन बसेरा संचालित किये जा रहे हैं जिसमें बिजली, पानी, बिस्तर, शौचालय,रूम हीटर तथा साफ सफाई का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने अधिकारियों को ये भी निर्देश दिये हैं कि जहाँ पर भी अलाव जलाने या कम्बल वितरण की आवश्यकता महसूस हो तुरंत व्यवस्था की जाये।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment