गंगा सभा के अध्यक्ष पं नितिन गौतम ने दिया कि विजेताओं को पुरस्कार
हरिद्वार। निरंजनी अखाड़े के स्वामी आलोक गिरी महाराज ने कहा कि खेलों से खिलाड़ियों का मानसिक विकास होता है।खिलाड़ियों में प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत होती है जो जीवन में आगे ले जाने में सहायक सिद्ध होती है। गौरतलब है कि वेजीटेरियन स्पोर्ट्स सोसायटी, जगजीतपुर ,हरिद्वार के तत्वावधान में अंडर 14 और अंडर 17 आयू वर्ग दो दिवसीय फूटबॉल टुर्नामेंट 8 और 9 जनवरी को फूटबॉल ग्राउंड जगजीतपुर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित गंगा सभा के अध्यक्ष पंडित नितिन गौतम ने सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार करते हुए कहा कि वेजीटेरियन स्पोर्ट्स क्लब स्थानीय प्रतिभाओं को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्माण कर रहा है। जगजीतपुर क्षेत्र में रहने वाले बच्चों को उच्च स्तर कु फुटबॉल प्रतिस्पर्धा में भाग लेने का अवसर मिला है। इसलिए वेजीटेरियन स्पोर्ट्स क्लब के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य बधाई के पात्र हैं। बताते चलें कि वेजीटेरियन स्पोर्ट्स अकादमी के तत्वाधान में आयोजित फुटबाल टूर्नामेंट का फाइनल मैच अंडर 17 एवं अंदर 14 खिलाड़ियों के मध्य खेला गया। जिसमें अंडर 17 का मैच वेजिटेरियन स्पोर्ट्स क्लब और वात्सल्य वाटिका की टीमों के मध्य मैच खेला गया। वात्सल्य वाटिका की टीम ने 2-1जीत दर्ज की। अंडर 14 का मैच ब्राईट फ्यूचर एवं वात्सल्य वाटिका के बीच खेला गया। ब्राईट फ्यूचर की टीम ने 2-0जीत दर्ज की। विजेताओं को निरंजनी अखाड़े के संत बाबा आलोक गिरी,गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम और विश्वास शर्मा पुरस्कार प्रदान किया। कोच एवं सेकेट्री दिलीप दास,सदस्य अनुप जोशी,प्रसुन दास,रैफरी कुनाल कार्गी,शुभम बोरा संग्राम सैनी सहित अन्य मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment