हरिद्वार। आईएमए हरिद्वार शाखा के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का पद ग्रहण समारोह स्थानीय होटल में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि उत्तराखंड मेडिकल काउंसिल के डिप्टी रजिस्ट्रार एवं आईएमए केंद्रीय कार्यकारिणी के नियमित सदस्य डा.डी.डी.चौधरी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि चिकित्सकों को मरीजों का हित सर्वोपरि रखना चाहिए और सामाजिक कार्यों मंे भी सक्रियता रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि चिकित्सक का पेशा पवित्र पेशा है। लेकिन कुछ लोगों के गलत कार्य करने के कारण सभी को भी आम आदमी उसी नजर से देखने लगता है। नवनिर्वाचित अध्यक्ष डा.विकास दीक्षित ने कहा कि पूरा आईएमए एक परिवार है। सबके साथ मिलकर संगठन को और ऊंचाईयों तक ले जाएंगे। कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष डा.अमित सिंह, कोषाध्यक्ष डा.संजय उप्रेती, प्रेस क्लब हरिद्वार के उपाध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी, सचिव बालकृष्ण शास्त्री विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। निवर्तमान अध्यक्ष डा.कैलाश पांडे ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष डा.विकास दीक्षित,सचिव डा. शोभित चन्द्रा,कोषाध्यक्ष डा.विमल कुमार सहित पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपते हुए बधाई दी। इस अवसर पर डा.राकेश सिंघल,डा.विपिन मेहरा,डा.एण्डले,डा.ए.के.जैन,डा.तरुण गुप्ता,डा.प्रेम लूथरा,डा.अन्नू लूथरां,डा.जसप्रीत सिंह,डा.मनप्रीत कौर,डा.दिनेश सिंह,डा.मुकेश मिश्रा,डा.सुशील कुमार,डा.विनीता कुमार सहित चिकित्सक एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment