हरिद्वार। हरियाणा से बाइक चोरी कर हरिद्वार आए दो युवकों को सीपीयू ने दबोच लिया। सीपीयू की हॉक 6पर तैनात एसआई सोहन सिंह रावत व कांस्टेबल कृष्ण कुमार पुराना रानीपुर मोड़ पर चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान एक स्पलेंडर बाइक को रोककर बाइक पर सवार युवकों से कागजात दिखाने को कहा तो वे कागजात नहीं दिखा पाए। इस पर पुलिस कर्मियों ने चालान मशीन के माध्यम से वाहन वाहन स्वामी का विवरण व फोन नंबर प्राप्त कर संपर्क किया तो पता चला कि 7जनवरी को बाइक चोरी कर ली गयी है। जिसके संबंध में थाना राजेंद्र पार्क गुरूग्राम हरियाणा में मुकद्मा दर्ज है। सीपीयू पुलिसकर्मियों ने संबंधित थाना पुलिस को बाइक बरामदगी की जानकारी दी और दोनो युवकों को बाइक समेत मायापुर चौकी में दाखिल कर दिया। पूछताछ में युवकों ने अपने नाम मोहित कश्यप पुत्र नरेश कश्यप निवासी थाना किला, जिला पानीपत हरियाणा व मिथिलेश यादव पुत्र मुनेश यादव निवासी मिर्जापुर बस्ती, उदयपुर घोड़ा थाना व जिला शाहजहांपुर यूपी बताए। सूचना पाकर हरियाणा पुलिस हरिद्वार पहुंची और बाइक समेत दोनों युवकों को साथ ले गयी।
हरिद्वार। हरियाणा से बाइक चोरी कर हरिद्वार आए दो युवकों को सीपीयू ने दबोच लिया। सीपीयू की हॉक 6पर तैनात एसआई सोहन सिंह रावत व कांस्टेबल कृष्ण कुमार पुराना रानीपुर मोड़ पर चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान एक स्पलेंडर बाइक को रोककर बाइक पर सवार युवकों से कागजात दिखाने को कहा तो वे कागजात नहीं दिखा पाए। इस पर पुलिस कर्मियों ने चालान मशीन के माध्यम से वाहन वाहन स्वामी का विवरण व फोन नंबर प्राप्त कर संपर्क किया तो पता चला कि 7जनवरी को बाइक चोरी कर ली गयी है। जिसके संबंध में थाना राजेंद्र पार्क गुरूग्राम हरियाणा में मुकद्मा दर्ज है। सीपीयू पुलिसकर्मियों ने संबंधित थाना पुलिस को बाइक बरामदगी की जानकारी दी और दोनो युवकों को बाइक समेत मायापुर चौकी में दाखिल कर दिया। पूछताछ में युवकों ने अपने नाम मोहित कश्यप पुत्र नरेश कश्यप निवासी थाना किला, जिला पानीपत हरियाणा व मिथिलेश यादव पुत्र मुनेश यादव निवासी मिर्जापुर बस्ती, उदयपुर घोड़ा थाना व जिला शाहजहांपुर यूपी बताए। सूचना पाकर हरियाणा पुलिस हरिद्वार पहुंची और बाइक समेत दोनों युवकों को साथ ले गयी।
Comments
Post a Comment