हरिद्वार। थाना बुग्गावाला पुलिस ने गैगस्टर एक्ट में नामजद गैंग लीडर को गिरफ्तार किया। गैंग बनाकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जाविद पुत्र वाजिद निवासी गोकुलवाला, राकिब उर्फ राका पुत्र शहीद उर्फ डीगधन व नावेद पुत्र शबदर के विरुद्ध गिरोहबन्द अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया था। आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम गोकुलवाला में दबिश देकर गैंग लीडर जाविद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में एसआई ममता रानी, कांस्टेबल मुकेश कुमार,रविन्द्र भण्डारी,होमगार्ड पवन शर्मा शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment