मौला अली ने हमेशा सच का साथ दिया और इंसानियत का पैगाम फैलाया-हैदर नकवी
हरिद्वार। अंजुमन फरोग ए अजा के अध्यक्ष हैदर नकवी के नेतृत्व में इमाम बाड़ा अहबाब नगर में मौला अली का जन्मदिवस शिया और सुन्नी लोगो ने मिल जुलकर कर बड़ी धूमधाम ओर हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर मुशायरे का आयोजन भी किया गया। मुशायरे की अध्यक्षता जनाब सज्जाद असगर नकवी साहब ने की। कार्यक्रम की शुरुआत कुरान शरीफ पढ कर मौलाना इक्तेदार नकवी ने कराई। जश्न में शहर के जाने माने शायरों ने मौला अली की शान में कलाम पेश कर समा बांध दिया। संचालन बिलाल रजा द्वारा किया गया। अध्यक्ष हैदर नकवी ने बताया कि मौला अली का जन्म इस्लामिक मान्यता अनुसार 13 रजब को काबा शरीफ में हुआ था। मौला अली मौहम्मद साहब के दामाद थे और हमेशा मौहम्मद साहब के साथ रहते थे। मौला अली ने हमेशा सच का साथ दिया और एक सादा जीवन बिताया। मौला अली दुनिया के शक्तिशाली लोगो मे से एक थे। लेकिन उन्हीने अपनी ताकत का इस्तेमाल कभी भी अपने स्वार्थ के लिए और किसी कमजोर व्यक्ति पर नहीं किया। परेशनिया और दिक्कत के समय लोग मौला अली के पास आने वाले लोग कभी भी मायूस होकर नही लौटे। मौला अली को मुश्किल कुशा,मौलूदे काबा,फातेह खैबर,सकिये कौसर आदि अनेक नामों से जाना जाता है। सचिव फिरोज जैदी ने कहा कि मौला अली ने हमेशा अपने जीवन मे इंसानियत का पैगाम दुनिया मे फैलाया और हमेशा सच का साथ दिया। उन्होंने कभी किसी के साथ भेदभाव नही किया। मुशायरे के अंत मे सभी ने देश मे अमनचैन और देश की तरक्की के लिए दुआ की। इस अवसर पर हैदर नकवी,एहतेशाम अब्बास,फिरोज जैदी,जहूर हसन, बिलाल रजा,जफर हुसैन, इक्तेदार नकवी,हादी हसन,शौकत अली,शाकिर,आशु अंसारी ,शब्बू, अनवर हुसैन,रजा,शमीम, अस्करी, इकबाल,फरहान,कबीर,दिलशाद नकवी,शोएब नकवी,अली हसन,बिलाल,आहिल जैदी, हुसैन हैदर,रविश नकवी,गाजी,हिल्ला,मशहद, ,अरशद, कर्रार,बिलाल नकवी,मोहम्मद मुजतबा आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment