जनपद में 230 स्थानों पर अलाव की व्यवस्था,एक हजार से ज्यादा कम्बल बॉटे
हरिद्वार। जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र, हरिद्वार द्वारा दी गई सूचना के अनुसार जनपद में शीत लहर से आम जन को बचाने की दिशा में तहसील हरिद्वार में-बी0एच0ई0एल0 तिराहा,बहादराबाद बस स्टैण्ड काली मंदिर,तहसील लक्सर में-रायसी,गोवर्धनपुर,सुल्तानपुर, शेखपुरी, तहसील परिसर,तहसील भगवानपुर में-निकट चुडियाला रेलवे स्टेशन तेज्जूपुर, म्हाड़ी वाला चौक,लकेश्वरी,चुड़ामणि मंदिर चुड़ियाला,निकट सरकारी ट्यूबवेल रायपुर,नगर निगम हरिद्वार में-ऋषिकेश चौक बस स्टैंण्ड,बस स्टेशन हरिद्वार,रेलवे स्टेशन,शिवमूर्ति,ललतारौपुल, पोस्ट ऑफिस,हाथी पुल रैन बसेरा पुरूष,हाथी पुल रैन बसेरा महिला,रैन बसेरा अलखनंदा घाट, भीमगौड़ा बैरियर,हर की पैड़ी,सुभाष घाट,मालवीय द्वीप, मनसादेवी उड़न खटोल, पुरूषार्थी मार्किट,चण्डी घाट चौराहा,नाई घाट,सप्तऋषि, दुधाधारी चौक भूपतवाला,भारत माता मंदिर, शांतिकुंज, प्रेसक्लब हरिद्वार,डामकोठी गेट,मनसादेवी सीड़ी मार्ग,चद्राचार्य चौक, रानीपुर हरिद्वार, रेलवे स्टेशन ज्वालापुर, जटवाड़ा पुल ज्वालापुर, हरिलोेक कॉलोनी,शारदा नगर रेलवे फाटक, शंकराचार्य चौक, आर्यनगर चौक,बंगाली मोड़ कनखल, झंडा चौक,देश रक्षक कनखल, सतीघाट सिंहद्वार कनखल,नगर निगम रूड़की में-मलकपुर चुंगी बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन,रूड़की टॉकिज ,नगर निगम रैन बसेरा,नगर निगम कार्यालय,आदर्श नगर,चौधरी चरण सिंहद्वार, वाल्मिकी द्वार, नगर पालिका परिषद,शिवालिक नगर-खेल महा कुम्भ बैरियर नं0-6,टिहरी विस्थापित कॉलोनी, राम मंदिर,पानी की टंकी,सुभाषनगर,चिन्नमय डिग्री कॉलेज के सामने,पेंटागन मॉल के पास ,नवोदय नगर,शिवालिक नगर मेंन बाजार,नगर पालिका परिषद मंगलौर में-नगर पंचायत पिरान कलियर में-नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर 230 अलाव जलाये जाने की व्यवस्था की गई है तथा 1076 कंबल का वितरण किया गया है। ठंड को देखते हुए जनपद में 10 रैन बसेरा संचालित किये जा रहे हैं जिसमें बिजली, पानी, बिस्तर, शौचालय, रूम हीटर तथा साफ सफाई का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने अधिकारियों को ये भी निर्देश दिये हैं कि जहाँ पर भी अलाव जलाने या कम्बल वितरण की आवश्यकता महसूस हो तुरंत व्यवस्था की जाये।
Comments
Post a Comment